लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इससे छुटकारा के लिए लोग अपना अपना तरीका अपना रहे हैं. इसी बीच इस समस्या के निदान के लिए स्टेशनों पर 'लंगूरों' को तैनात कर दिया गया है. हालांकि, ये महज कागज के कटआउट हैं, जिसे बंदरों से निजात दिलाने के लिए लगाया गया है. यूपी सरकार लंबे समय से इस समय का हल ढूंढने की कोशिश कर रही थी. 


दरअसल, बंदरों को डराने के लिए लंगूर के फोटो और कटआउट लगाए गए हैं. ये महज कागज के कटआउट हैं, जो बंदरों को डराने का काम करेंगे. यूपी सरकार जल्द से जल्द लोगों को इन बंदरों से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में उन्होंने ये नया तरकीब सोचा है.


लखनऊ मेट्रो के 9 स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए हैं. जहां पर सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक हैं. इस पहले मेट्रो प्रशासन ने बंदरों से निजात पाने के लिए 'गुस्‍सैल लंगूरों' की आवाजें बजाई. लेकिन, इससे बंदरों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. 



सोशल मीडिया पर वायरल हुईं लंगूरों की तस्वीरें


सोशल मीडिया पर लंगूरों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों को गौर से देखने पर लगेगा कि ये केवल ले-आउट है. यूपी सरकार लखनऊ मेट्रो स्टेशनों से बंदरों को हटाने के लिए काफी कोशिश कर रही थी क्योंकि कई बार बंदर हिंसक भी हो जा रहे थे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा था. सरकार की कोशिश लोगों को पूरी सुरक्षा देने की है. ऐसे में सरकार ने ये प्रभावी कदम उठाया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये तरीका असरदार साबित होता है या नहीं. 


ये भी पढ़ें :-


CM Yogi in Ayodhya: काबुल नदी के पानी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया 'जल अभिषेक', की रामलला की पूजा-अर्चना 


Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- कृषि कानूनों का अंतिम संस्कार करके ही जाएंगे, संसद में लगाएंगे गल्ला मंडी