देहरादूनः उत्तराखंड के लैंसडाउन में ब्लाक दुगड्डा की एक महिला जिसकी शादी लैंसडौन में एक फौजी के साथ हुई थी. पति के बार-बार सताए जाने के कारण पीड़ित महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.


महिला ने खाया जहर

बताया जा रहा है कि महिला ने गृह क्लेश के चलते घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली. जिसके बाद बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पीड़ित महिला के घर पहुचे. जहां महिला जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. वहीं पति शराब के नशे में कमरे में ही पड़ा हुआ था. उसकी हालत गंभीर होते देख पड़ोसियों ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.


महिला के पिता ने लगाया पति पर आरोप

वहीं पीड़ित महिला के पिता किशन सिंह ने अपनी बेटी के पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मेरी लड़की ने जहर नहीं खाया, बल्कि उसे मारा गया है. मेरे दामाद का किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा था जिसके चलते मेरी बेटी को वो खर्चा भी नहीं देता था. जिस कारण से वह बहुत परेशान रहती थी. जिसके चलते मेरी बेटी को मारा गया है. इससे पहले भी कई बार दोनों में झगड़े होते थे. अगर उस समय ही मामले का संज्ञान लेते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता.'


बच्चों की फीस को लेकर हुआ था झगड़ा


वहीं तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि एक महिला जिसका पति आर्मी से रिटायर्ड है. दोनों अपने दो बच्चों के साथ लैंसडाउन में रहते थे. मृतक महिला के पति ने राजस्व विभाग को बताया कि बच्चों की फीस को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था. तो वह घर से बाहर चला गया. वहीं उसे पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने जहर खा लिया. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया.



इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री




चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन