Laraib Hashmi Prayagraj: इंजीनियरिंग के स्टूडेंट द्वारा जिहादी नारे लगाते हुए इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामले में प्रयागराज प्रशासन एक्शन की तैयारी में है. आरोपी छात्र लारेब हाशमी के घर पर बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. लारेब के घर और पोल्ट्री फार्म पर बुलडोजर चल सकता है.
बुलडोजर एक्शन के जरिए योगी सरकार सख्त संदेश देने की तैयारी में है. घर और पोल्ट्री फार्म एक ही जमीन पर है. शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सरकारी अमले से मंजूरी लिए बिना ही निर्माण कराया गया था.
पोल्ट्री फार्म भी रिहायशी जमीन पर बिना अनुमति के बनाया गया है. मकान वा पोल्ट्री फार्म का निर्माण अवैध तरीके से हुआ है सूत्रों के मुताबिक जल्द ही ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हो सकता है. नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बुलडोजर चल सकता है.
Uttarkashi Tunnel Rescue पर Indian Army ने बनाया खास प्लान, बनाएगी 1200 MM की रिफ्ट टनल
डाक्यूमेंट्स की गहराई से पड़ताल करने में लगा प्रशासन
प्रयागराज के हीरागंज इलाके में आरोपी लारेब हाशमी का घर और पोल्ट्री फार्म है. घर और पोल्ट्री फार्म की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. कुछ हिस्सा अतिक्रमण किए जाने की भी शिकायत है. सरकारी अमला फिलहाल डाक्यूमेंट्स की गहराई से पड़ताल करने में लगा हुआ है.
मकान और पोल्ट्री फार्म आरोपी छात्र लारेब हाशमी के पिता यूनुस हाशमी के नाम पर है. योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन सबसे ज्यादा प्रयागराज में ही हुआ है. बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद पिछले साल 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर भी बुलडोजर गरजा था.
उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के बाद भी कई जगहों पर बुलडोजर चला था. योगी सरकार बुलडोजर एक्शन के जरिए बड़ा सियासी संदेश देने की भी कोशिश करेगी. आरोपी छात्र लारेब हाशमी ने घर के पोल्ट्री फार्म के चापड़ का वारदात में इस्तेमाल किया था.
वारदात को अंजाम देने के कुछ देर बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.रात को पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसे पैर में गोली लगी थी.