Laraib Hasmi News: लारेब हाशमी के व्हाट्सएप का डाटा रिकवर कराएगी पुलिस, जानें- अब कैसी है कंडक्टर की हालत
Prayagraj Bus Conductor Attack: इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी ने प्रयागराज में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद उसने वीडियो बनाकर धार्मिक नारेबाजी भी की थी.
![Laraib Hasmi News: लारेब हाशमी के व्हाट्सएप का डाटा रिकवर कराएगी पुलिस, जानें- अब कैसी है कंडक्टर की हालत Laraib Hasmi News Prayagraj Bus Conductor Attack UP Police investigation going on ann Laraib Hasmi News: लारेब हाशमी के व्हाट्सएप का डाटा रिकवर कराएगी पुलिस, जानें- अब कैसी है कंडक्टर की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/28/9243ed94b787e4fe8af3c1187a7411c31701152422990432_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Bus Conductor Attack: प्रयागराज में बस कंडक्टर हमले के मामले में तेजी से जांच चल रही है. घायल बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की हालत में भी सुधार हो रहा है. हरिकेश को आईसीयू से इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया और शरीर पर 35 टांके लगे हैं.
पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है. वारदात के बाद आरोपी के कबूलनामे का वीडियो ही पुलिस का सबसे बड़ा सबूत बनेगा. वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाने की कोशिश करेगी.
पढ़ाई में बेहद होनहार था आरोपी
पुलिस आरोपी इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी के व्हाट्सएप का डाटा रिकवर कराएगी. आरोपी ने वारदात के बाद खुद बनाए गए वीडियो समेत तमाम कंटेंट को अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दिया था. बताया जा रहा है आरोपी छात्र लारेब हाशमी पढ़ाई में बेहद होनहार था. गुरुकुल मोंटेसरी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई 92 फीसदी और 12वीं की परीक्षा 94 फीसदी अंकों के साथ पास की थी.
परिवार के सदस्य फरार
इस घटना के बाद आरोपी के घर और पोल्ट्री फार्म पर अभी ताला लटका हुआ है और परिवार के सदस्य फरार हैं. अब तक की जांच में कोई आतंकी कनेक्शन सामने नहीं आया है. किसी माफिया से जुड़ाव की भी कोई बात सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस लारेब हाशमी और उसके परिवार वालों के बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि उनके खाते में विदेश से कोई ट्रांजैक्शन तो नहीं हुआ है.
पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना से प्रभावित
पुलिस की अभी तक की जांच में आरोपी लारेब हाशमी के सेल्फ रेडिक्लाइल्ड होने की ही बात सामने आई है. आरोपी पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित था. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में शुरू से ही तेजी दिखाई है. घटना के फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. घायल आरोपी का इलाज प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल के अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)