आगरा में एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, आगरा पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा है. गांजे की यह बड़ी खेप ओड़िशा से आ रही थी. पुलिस ने कुछ दिनों पहले भी गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी. लगातार पुलिस के पकड़े जाने के बाद भी गांजे की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस और एसटीएफ ने शुक्रवार को एत्माद्दौला के झरना नाला के पास से 300 किलोग्राम गांज लेकर आ रहे कंटेनर को पकड़ा है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गांजे के साथ-साथ तीन तस्करों को भी पकड़ा है.


ओडिशा से लगातार जारी है गांजे की तस्करी


ओडिशा से लगातार गांजे की तस्करी जारी है. पिछले एक साल से ओडिशा से गांजे की तस्करी में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर पश्चमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में व्यापार करते हैं. तस्कर यहां तीन से चार गुना ज्यादा दाम देकर गांजे को बेचते हैं और मुनाफा कमाते हैं.


पुलिस औऱ एसटीएफ टीम द्वारा पकड़े गए गांजे की इस बड़ी खेप के आने की जानकारी गुरुवार रात को ही मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार से ही एत्माद्दौला हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी. पुलिस से बचने के लिए गांजे से भरे इस कंटेनर ने बचने की कोशिश की पर  झरना नाले के पास पुलिस ने घेराबंदी कर इस बड़ी खेप को अपने कब्जे में लिया है.


तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि झरना नाले के पास से 300 किलो गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया है. इस बड़ी खेप के साथ हमने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. यह तीनों आरोपी गांजा की तस्करी करते थे. इन आरोपियों के नाम देवदत्त, वीरेंद्र सिंह और कालीचरण हैं. आरोपियों ने बताया कि यह गांजे की इस खेप को ओडिशा से हरियाणा लेकर जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.  


यह भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा समेत चारों आरोपियों की रिमांड बढ़ी, जानें- कब तक पुलिस हिरासत में रहेंगे


अश्लील वीडियो बनाकर की करोड़ों रुपये की ठगी, गाजियाबाद पुलिस ने किया गैंग का खुलासा