नई दिल्ली. देशभर में टीकाकरण मुहिम के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक 21,291 लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 2,08,826 लोग उपचाराधीन हैं. इनमें से सर्वाधिक लोग केरल में है. केरल में 68,633, महाराष्ट्र में 53,163, उत्तर प्रदेश में 9,162, कर्नाटक में 8,713, पश्चिम बंगाल में 7,151 और तमिलनाडु में 6,128 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है. देश में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आने और 1.5 लाख से अधिक लोगों की मौत के बाद भारत ने कोविड-19 के खात्मे के लिए शुरुआती कदम बढ़ाते हुए देशभर में चिकित्सकीय केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाने शुरू कर दिए हैं.
पीएम ने की अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत की और लोगों को कहा कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के ‘मेड इन इंडिया’ टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है. उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील की.
यूपी में लगा सबसे ज्यादा टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 21,291 लोगों को टीका लगाया गया. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 18,412, महाराष्ट्र में 18,328, बिहार में 18,169, ओडिशा में 13,746, कर्नाटक में 13,594, गुजरात में 10,787, राजस्थान में 9,279, पश्चिम बंगाल में 9,730, मध्य प्रदेश में 9,219 और केरल में 8,062 लोगों को टीका लगाया गया.
इसके अलावा, टीकाकरण के पहले दिन छत्तीसगढ़ में 5,592, हरियाणा में 5,589, दिल्ली में 4,319, तेलंगाना में 3,653, असम में 3,528, झारखंड में 3,096, उत्तराखंड में 2,276, जम्मू-कश्मीर में 2,044, हिमाचल प्रदेश में 1,517 और पंजाब में 1,319 लोगों को टीका लगाया गया.
मणिपुर में लगा 585 लोगों को टीका
टीकाकरण के पहले दिन मणिपुर में 585, नगालैंड में 561, मेघालय में 509, गोवा में 426, त्रिपुरा में 355, मिजोरम में 314, पुडुचेरी में 274, चंडीगढ़ में 265, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 225, सिक्किम में 120, दादरा एवं नगर हवेली में 80, लद्दाख में 79, दमन और दीव में 43 तथा लक्षद्वीप में 21 लोगों ने टीका लगवाया.
इन राज्यों में लगे दोनों टीके
जिन 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों के टीके लगाए गए, उनमें असम (65 सत्र), बिहार (301 सत्र), दिल्ली (81 सत्र), हरियाणा (77 सत्र), कर्नाटक (242 सत्र), महाराष्ट्र (285 सत्र), ओडिशा (161 सत्र), राजस्थान (167 सत्र) तमिलनाडु (160 सत्र), तेलंगाना (14 सत्र) और उत्तर प्रदेश (317 सत्र) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: