UPTET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख काफी नजदीक आ गई है इसलिए अगर किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई न कर पाए हों तो अब कर दें. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 07 अक्टूबर से आरंभ हो गए थे.
इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 है. कोविड 19 प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए ये परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2021 के दिन जारी होंगे. परीक्षा शेड्यूल से लेकर परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – updeled.gov.in
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा महत्वपूर्ण तारीखें –
यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन काफी समय पहले मई के महीने में ही हो जाना था और जुलाई महीने तक इसके परिणाम आने थे. लेकिन कोरोना के कारण परीक्षा स्थगित हो गई थी. नये शेड्यूल के अनुसार परीक्षा नवंबर माह में होगी. यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल आंसर की 24 दिसंबर 2021 को जारी होगी और नतीजे घोषित होंगे 28 दिसंबर 2021 के दिन.
इन तारीखों में बदलाव की संभावना कम है फिर भी कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर यूपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. कैंडिडेट्स से ये भी अनुरोध है कि आवेदन करने पहले पात्रता के विषय में ठीक से जानकारी इकट्ठी कर लें तभी आवेदन करें.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत
Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास