Defense Expo 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, ढाई से तीन लाख रोज़गार के अवसर पैदा होंगे
डिफेन्स एक्सपो 2020 का आयोजन लखनऊ में हुआ। शनिवार को इसका अंतिम दिन था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्साहित होकर कहा कि लखनऊ की चर्चा विदेशों में हो रही है
लखनऊ, एबीपी गंगा। राजधानी लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्सपो का शनिवार को औपचारिक समापन हुआ। समापन समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, डिफेंस सेक्रेटरी, मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह समेत तमाम अधिकारी और सेना के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं एक्सपो के चौथे दिन आमजन की निशुल्क एंट्री रही। बड़ी संख्या में राजधानीवासी एक्सपो में पहुंचे। एक्सपो में कल राजधानीवासी सुबह के लाइव डेमो देख पाएंगे जिसके बाद एक्सपो का पूर्ण समापन होगा।
समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में जिस तरह से कई बड़े आयोजन हुए उसने साबित किया यूपी में पोटेंशियल की कमी नहीं। यूपी का मतलब है Unlimited Potential। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत जल्द ही ग्लोबल डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनेगा। हमारा देश डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर होने के साथ ही एक्सपोर्ट भी करेगा। एक्सपो के जरिये पहली बार इंडियन-अफ्रीकन देशों के रक्षामंत्रियों का कॉन्क्लेव हुआ। डेफ एक्सपो के दौरान कुल 200 से अधिक एग्रीमेंट हुए। इसमें 23 MOU अकेले यूपी ने साइन किये। इस आयोजन ने लखनऊ को लाइम लाइट में ला दिया। आज लखनऊ की चर्चा विदेशों में हो रही, प्रदेश की राजधानी को वैश्विक पहचान मिली।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी की क्षमता पर अब तो किसी को प्रश्न नहीं खड़ा करना चाहिए। 2018 फरवरी में ही यूपी के इतिहास का पहला इन्वेस्टर समिट हुआ। हमारे पास 5 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आये थे जिसमे से ढाई लाख के तो जमीन पर उतार दिए। कुम्भ को लेकर तमाम बातें होती थी। हमको 12 से 14 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था जबकि 24 करोड़, 56 लाख श्रद्धालू आये। पहली बार अप्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन राष्ट्रीय या राज्य की राजधानी से बाहर काशी में हुआ। ये वर्ष आयोजनों का वर्ष। जनवरी में नेशनल युथ फेस्टिवल हुआ जो अब तक का सबसे बड़ा। कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस, गंगा यात्रा का आयोजन हुआ।
डिफेन्स एक्सपो हमारे लिए चुनौती और अवसर दोनों था। एक्सपो में 23 ऐसे MOU हुए जिसमे 50 हज़ार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। इससे ढाई से तीन लाख रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। अर्थशास्त्र का नियम है पैसा लगाओ, पैसा कमाओ। हमने जितना पैसा लगाया था उतना टैक्स के रूप में वापस आया। पहली बार 40 देशों के रक्षा मंत्री, 70 देशों के प्रतिभागी, 3 हज़ार से अधिक विदेशी डेलिगेट्स आये। ये एक्सपो प्रदेश को नए निवेश डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेगा।
एक्सपो में निशुल्क एंट्री के बाद बड़ी संख्या में राजधानीवासी यहां पहुंचे। सभी ने सेना का शौर्य और पराक्रम देखा। टैंक, मिसाइल, गन समेत अन्य रक्षा उपकरणों और सेना के जवानों साथ फोटो के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा।