Haridwar Kumbh 2021: अंतिम शाही स्नान में साधुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, कोविड प्रोटोकॉल की दिखी सख्ती
हरिद्वार में चैत्र पूर्णिमा का आज अंतिम शाही स्नान है. इसके तहत साधुओं ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. हालांकि, इस दौरान कोरोना संक्रमण का भय दिखा. साधु-संतों की संख्या में कमी देखने को मिली.
![Haridwar Kumbh 2021: अंतिम शाही स्नान में साधुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, कोविड प्रोटोकॉल की दिखी सख्ती Last Shah snan in Haridwar Kumbh continue amid covid Protocol Haridwar Kumbh 2021: अंतिम शाही स्नान में साधुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, कोविड प्रोटोकॉल की दिखी सख्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/a957ae103a8096857562e903b64f8a42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार: हरिद्वार में कुंभ के दौरान आज अंतिम शाही स्नान चल रहा है. कई अखाड़ों के साधुओं ने गंगा नदीं में स्नान किया. कोरोना महमारी के चलते साधु-संतों की संख्या में कमी आई है. कुंभ के शाही स्नान की तस्वीरों में भी ये साफ दिख रहा है. आपको बता दें कि, आज चैत्र पूर्णिमा का शाही स्नान है. इस मौके पर प्रशासन ने तमाम तैयारियां की है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.
अधिकतम 100 साधु-संत रहेंगे मौजूद
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि इस बार पेशवाई में संतों की संख्या कम होगी. अखाड़ों के पदाधिकारियों से शाही स्नान को प्रतीकात्मक रूप से करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकतम 100 साधु-संत ही मौजूद रहेंगे. वहीं, बैरागी और संन्यासी अखाड़ों के संतों ने आश्वासन दिया है कि सीमित संख्या में संत स्नान करेंगे. साधु-संतों से कोरोना नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है.
उत्तराखंडः हरिद्वार में अंतिम शाही स्नान के दिन साधुओं ने गंगा नदी में स्नान किया। pic.twitter.com/VCpzdiJhcr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
पीएम मोदी ने की थी अपील
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पीएम मोदी ने कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की थी. कुछ दिनों पहले मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से बात कर साधु-संतों का हाला जाना. उन्होंने कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक रखने की अपील की थी. वहीं, पीएम की अपील के बाद स्वामी अवधेशानंद ने भी लोगों से भारी संख्या में कुंभ का स्नान करने के लिए हरिद्वार नहीं पहुंचने और सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया था.
ये भी पढ़ें.
Lucknow: नकली इंजेक्शन बनाकर कोरोना पीड़ितों को बेचते थे, पुलिस ने छापा मारकर 5 को पकड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)