Lata Mangeshkar के निधन के बाद फैन ने की अपने घर को लता संग्रहालय बनाने की मांग, जानिए क्यों
लता मंगेशकर के निधन से पूर देश शोक में डूबा है. वेसे तो देश-विदेश में उनके प्रशासकों की कमी नहीं है, उन्हीं प्रशंसकों में से एक हैं मेरठ के रहने वाले गौरव शर्मा. जानते हैं गौरवक्यों हैं विशेष
Uttar Pradesh: वेसे आज पूरा देश स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से दुखों में डूबा है, जहां सभी उन्हें अपने तरीके के श्रद्धांजलि दे रहे है. वहीं लेकिन मेरठ में रहने वाला एक शख्स ऐसा भी है, जिसके घर का कोना कोना लता मंगेशकर को सच्ची श्रद्धांजलि है. लता जी के इस फैन नाम गौरव शर्मा है, जो मेरठ में रहते हैं. गौरव शर्मा पेशे से एक शिक्षक हैं. शिक्षक के घर के हर कोने में सिर्फ लता ही लता हैं.
शिक्षक गौरव शर्मा लता मंगेशकर को भगवान् की तरह पूजते हैं, सरकार से अपने घर को लता संग्रहालय घोषित करने की मांग
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को यह शख्स भगवान की तरह पूजता है. लगभग 30 सालों से गौरव इन यादो को संजोने का काम कर रहे हैं. लता दीदी के प्रति उनकी दीवानगी इस हद तक है कि, गौरव ने 1929 के सिक्के भी संजों कर रखे हैं. गौरव का कहना है कि, "क्योंकि लता जी का जन्म 1929 में हुआ है इसलिए उस समय के सिक्के ढूंढकर उन्होंने संजो कर रखा है." लता मंगेशकर की मौत के बाद, गौरव शर्मा ने अब सरकार से गुहार लगाई है कि, उनके घर को लता संग्रहालय घोषित कर दिया जाए.
गौरव ने अपना पूरा जीवन लता मंगेशकर को समर्पित कर दिया है. 38 साल के गौरव शर्मा पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन जब आप इनके घर आएंगे तो देखेंगे कि इन्होंने अपना पूरा घर लता जी के संग्रहालय के रूप में बना रखा है. यहां तक की इन्होंने अपना घर का नाम भी लतांजली रख दिया है.
लता मंगेशकर से कई बार मिल चुके हैं गौरव, उनके सभी ट्वीट लैमिनेट कर के रखा है
गौरव शर्मा स्वर कोकिला लता मंगेशकर के संघर्ष को अपने जीवन का आदर्श मानते हैं. लताजी के बारे में बात करते करते उनकी आंखे नम हो जाती हैं. गौरव शर्मा कई बार लताजी से मुलाकात कर चुके हैं. लता जी भी गौरव को अपना बेटा मानती थीं. गौरव बताते हैं कि, "यही कारण है कि जब-जब उन्हें भगवान के रूप में लताजी के दर्शन होते हैं. वह सब कुछ भूल जाते हैं." हालांकि गौरव शर्मा की लताजी के साथ एक भी फोटो नहीं है, इस बात का उन्हें काफी मलाल भी है. उनकी भक्ति का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, लताजी के अब तक के सारे ट्वीट भी गौरव शर्मा ने संभाल कर लैमिनेट करके रखा है.
लता वाटिका के रूप में लगते हैं पौधे
गौरव बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर हैं, वह अपने स्कूल में भी लता वाटिका के रूप में पौधे लगाते हैं. उनका सपना है कि, हर स्कूल में लता वाटिका हो. गौरव शर्मा जी के पास लताजी का स्वहस्ताक्षरित (Autograph) चित्र आज भी मौजूद हैं. यही नहीं लता जी के बचपन की तस्वीर आपने शायद ही देखी हो, जिसमें छोटी सी बच्ची लता जी पांव में पायल पहने हुए हैं और चेहरे पर ख़ुशी की मुस्कान है.
नानी ने थी नसीहत, लता जी को अपने जीवन में ढूंढों
गौरव की नानी ने 1987-88 में उन्हें लता मंगेशकर का फोटो दिया था. जहां उनकी नानी ने उन्हें नसीहत करते हुए कहा, "लता जी को अपने जीवन में ढूंढो." जैसे-जैसे गौरव बड़े होते गए, नानी की कही हुई यह बातें उनके दिलो-दिमाग में घर कर गईं. गौरव के पास लता जी के गाए हुए सारे गाने हैं. सारे कैसेट की सीडी है. यहां तक कि उनकी जो खबरें अखबार में छपी हैं, उनका कलेक्शन भी है.
आज जब लता जी के निधन की खबर आई, तो गौरव शर्मा ने सरकार से गुहार लगाई है कि, उनके घर को लता संग्रहालय घोषित कर दिया जाए. वाकई में लता जी से हिंदुस्तान का हर शख्स ऐसी ही मोहब्बत करता है.
यह भी पढ़ें:
UP Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी उतारने वाले बयान पर सपा प्रमुख का बड़ा पलटवार, जानें क्या बोले अखिलेश यादव