Lata Mangeshkar Bhojpuri Songs: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से जुड़ी यादें एक बार फिर ताजा हो आयी हैं. लता ने हाल में एक इंटरव्यू में 'मल्लिका-ए-तरन्नुम' के रूप में मशहूर गायिका नूर जहां के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था, जब उन्होंने नूर जहां के सामने गाना भी गाया था. इसके अलावा कम ही लोग जानते होंगे कि मंगेशकर ने पहली भोजपुरी फिल्म ''गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो'' में गीतों को अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में दिग्गज गायक मोहम्मद रफी ने भी गीत गाए थे. मंगेशकर ने ''लागी नहीं छूटे राम'' समेत कई अन्य भोजपुरी फिल्मों में भी अपनी सुनहरी आवाज का जादू बिखेरा था.


लता मंगेशकर नूर जहां की बड़ी प्रशंसक थीं. नूर जहां 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गई थीं. एक यूट्यूब चैनल पर पिछले महीने साझा किए गए एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने पुराने दिनों को याद करते हुआ बताया था कि मशहूर गायिका नूर जहां से उनकी पहली मुलाकात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 1944 में फिल्म ''बड़ी मां'' के सेट पर हुई थी. मंगेशकर ने इस फिल्म में अभिनय भी किया था.


इंटरव्यू के दौरान लता मंगेशकर ने कही थी ये बात


इंटरव्यू के दौरान मंगेशकर ने कहा था, ''मैं बतौर कलाकार प्रफुल पिक्चर्स के साथ काम कर रही थी. नूर जहां इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं और वह शूटिंग के लिए कोल्हापुर आई थीं. फिल्म निर्माता ने नूर जहां से मिलवाने के लिए मुझे बुलाया और इस दौरान नूर जहां ने मुझे कुछ शास्त्रीय गीत और फिल्मी गीत गाने के लिए कहा था.'' इंटरव्यू के दौरान मंगेशकर ने नूर जहां के साथ बांबे (अब मुंबई) में हुई और मुलाकातों को भी याद किया था.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: नरेश टिकैत के घर पहुंचे जयंत चौधरी, खाने के साथ 20 मिनट की बात में क्या रहा खास? जानें


UP Election 2022: नाहिद हसन की गिरफ्तारी से दिलचस्प हुई कैराना सीट पर जंग, अब रालोद अध्यक्ष ने कही ये बात