Lathmar Holi 2023: हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार होली का है, वैसे तो होली कई जगह अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है. हालांकि ब्रज की होली (Braj Holi 2023) में जो उत्सव होता है वो कहीं नहीं देखने को मिलता है. मथुरा के बरसाने में मनाई जाने वाली लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, वैसे तो ब्रज में बसंत पंचमी के बाद से ही होली का उत्सव शुरू हो जाता है और हर दिन होली मनाई जाती है. इस खबर में हम आपको ब्रज की होली के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे कि ब्रज में कब और कहां पर होली के कार्यक्रम होंगे.
मथुरा के बरसाने में राधा रानी का मंदिर है और इस मंदिर में होली के समय भक्तों की काफी भीड़ होती है. यही नहीं इस बार बरसाना की लड्डू होली 27 फरवरी को मनाई जाएगी और इसके लिए भक्तों के उपर सौ किलो लड्डू लुटाए जाते हैं. इसके साथ ही ही भक्त इस दिन यहां पर भंडारों का आयोजन भी करते हैं. वहीं फिर बरसाने की लड्डू होली के बाद दूसरे दिन 28 फरवरी को मनाई जाएगी विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली. फिर 1 मार्च को नंदगांव की लठमार होली होगी और फिर 3 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन वृंदावन की होली भी मनाए जाएगी.
यहां जानें ब्रज के रंगोत्सव का पूरा शेड्यूल
- 27 फरवरी बरसाना की लड्डू होली.
- 28 फरवरी बरसाना लट्ठमार होली.
- 1 मार्च नंदगांव की लठमार होली.
- 3 मार्च रंगभरी एकादशी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर.
- 3 मार्च रंगभरी एकादशी श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर.
- 4 मार्च गोकुल छड़ी मार होली.
- 6 मार्च होलिका दहन.
- 7 मार्च श्री द्वारकाधीश मंदिर होली.
- 7 मार्च दुल्हेंडी.
- 8 मार्च दाऊ जी का हुरंगा.
- 9 मार्च बैठन का हुरंगा और गिडोह का हुरंगा.
- 12 मार्च को रंग पंचमी के दिन होली का समापन होगा और होली का समापन रंगनाथ जी की होली के साथ होता है.
UP Politics: शिवपाल यादव को अब मिलेगी आजम खान वाली जगह, मैनपुरी में जीत का भतीजे अखिलेश देंगे बड़ा इनाम
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.