Lucknow News: लखनऊ में आपसी रंजिश के चलते तीन थानों की सीमाओं के बीच 5 बाइक पर सवार बदमाशों ने लगभग 2 किलो मीटर तक कार का पीछा करते हुए फायरिंग किया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मामला तीन थानों गुडंबा, विकास नगर और मड़ियांव की सीमाओं से जुड़े हुए टेढ़ी पुलिया चौराहे का है, जहां दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक कार का पीछा कर लगभग 6 से 7 राउंड फायरिंग के साथ कई हथगोले फेंके गए.
हालांकि हमले में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन जिस तरह से दिल्ली में हुई अराजकता के बाद लखनऊ में ही नहीं पूरे यूपी में हाई अलर्ट किया गया था इसके बावजूद 2 किलोमीटर तक पीछे करके हुए हमले की भनक पुलिस को नहीं लगी ये अपने आप में पुलिस की कार्यशैली पर एक सवाल ज़रूर खड़ा करती है.
UP News: गाजीपुर में पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया किडनैपिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश का है मामला
कार सवार युवकों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हमलावर उनके जानने वाले हैं. पहले भी मारपीट को घटनाएं हो चुकी है. जब ये लोग नीलांश वाटर पार्क से वापस लौट रहे थे जिस वक्त 5 बाइकों से आकार बदमाशों ने उनपर फायर झोंका और बमबारी करी. फिलहाल कार सवार युवकों की निशानदेही पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है और सरगर्मी से हमलावरों की तलाश में है.
जल्द की जाएगी कार्यवाही
एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि कार सवार लोगों पर कुछ बाइक सवारों ने फायरिंग की है. पीड़ित द्वारा बताया गया ये लोग इटौंजा स्थित नीलांश वाटर पार्क से लौट रहे थे इनका पीछा मड़ियांव से टेढ़ी पुलिया तक पीछा किया गया. रास्ते मे इनपर फायरिंग की गई कुछ लोगो को वादी ने पहचान लिया है. जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी. अपराधी 4 से 5 बाइक से सवार थे और 6 से 7 राउंड फायर किए. हमले का कारण पहले से कुछ रंजिश बताई जा रही है इसमे जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-