लखनऊ यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामला, लॉ फैकल्टी के शिक्षकों ने किया बड़ा खुलासा
लखनऊ यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामले में नई बात सामने आई है। लॉ फैकल्टी के शिक्षकों ने वीसी एसके शुक्ला को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामले में लॉ फैकल्टी के शिक्षकों ने बड़ा खुलासा किया है। विभाग के डीन और शिक्षकों ने बताया की 12 अक्टूबर के आसपास वर्तमान कुलपति एसके शुक्ला ने खुद आरोपी छात्रा ऋचा मिश्र को शिक्षकों से मिलवाया था। तब एसके शुक्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार थे। उन्होंने शिक्षकों से ऋचा मिश्रा की यथा संभव मदद करने को भी कहा था। एबीपी गंगा ने दो दिन पहले ही खुलासा किया था कि कुलपति आरोपी छात्रा को मिलवाने पहुंचे थे।
शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय के शीर्ष पद पर बैठा अधिकारी खुद छात्रा की मदद करने को बोलने वहां तक गया इसकी वजह से वे भी दबाव महसूस कर रहे थे। ये सवाल भी मन में था कि आखिर किस तरह की मदद करनी है। हालांकि शिक्षकों की माने तो ना एसके शुक्ला ने पेपर देने को कहा और न शिक्षकों ने कोई पेपर आउट किया। मीडिया के कई सवालों का जवाब देते समय शिक्षक परेशान नजर आये। ऑडियो में जिस तरह एक शिक्षक ने अपना सेट किया पेपर आरोपी छात्रा को बता रहा है उस पर शिक्षकों ने कहा कि वो शिक्षक विश्वविद्यालय का है या बाहर का ये जांच का विषय है। बाकी जो शिक्षक इम्पोर्टेन्ट बता रहे वो क्वेश्चन पेपर से मैच नहीं करते इसलिए पेपर लीक कहना गलत है। शिक्षकों ने दो शिक्षकों को बिना जांच निलंबित करने पर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने मीडिया के सामने क्वेश्चन पेपर, फोन पर बताये जा रहे इम्पोर्टेन्ट सामने रखकर मैच कराये। कहा कि इससे जाहिर है पेपर लीक नहीं है।