Meerut Murder Case: मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के गौरीपुरा में गुरुवार को हुई स्पोर्ट्स कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मेरठ पुलिस लाइन में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि गौरीपुरा में गुरुवार को स्पोर्ट्स कारोबारी दंपत्ति की हत्या एलएलबी के छात्र प्रियांक शर्मा ने अपने एक दोस्त यश शर्मा के साथ मिलकर की थी. एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने दंपत्ति के मर्डर से पहले असुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर वेब सीरीज देखी थी. बता दें कि गुरुवार को स्पोर्ट्स कारोबारी दंपत्ति की हत्या का मामला यूपी विधानसभा सत्र के अंतिम दिन पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाया था.
मर्डर से पहले देखी थी असुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर वेब सीरीज- एसएसपी
स्पोर्ट्स कारोबारी दंपत्ति डीके जैन और उनकी पत्नी अंजू की हत्या से पर्दा उठाते हुए एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने 500 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची है. मेरठ के पुलिस कप्तान ने बताया कि गुरुवार सुबह आरोपियों ने मृतक दंपत्ति के बैडरूम में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. हत्या के आरोपियों में हिरासत में लिए गया प्रियांक शर्मा, एलएलबी का छात्र है. प्रियांक ने अपने एक दोस्त यश शर्मा के साथ मिलकर दंपत्ति की हत्या की थी. पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों ने डबल मर्डर करने से पहले असुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर वेब सीरीज देखी थी.
पैसे के लिए हुई हत्या- पुलिस कप्तान
मेरठ डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गिरफ्तार दोनों हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, कारतूस, स्पलेंडर बाइक बरामद की है. उन्होंने खुलासा किया कि प्रियांक शर्मा 2020 से स्पोर्ट्स कारोबारी के यहां लूट की योजना बना रहा था. उसने लूट का विरोध करने पर स्पोर्ट्स कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी अंजू की हत्या की थी. पुलिस की 36 लोगों की टीम ने 500 सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगालने के बाद 48 घंटे के अंदर इस डबल मर्डर का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों के जेवर और नकदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि प्रियांश शर्मा एलएलबी का छात्र है. साथ ही, उसका साथी यश शर्मा बैटरी की दुकान पर काम करता था.
ये भी पढ़ें: