UP News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. लॉरेंस गैंग ने यूपी के एक बाहुबली नेता की भी रेकी की थी. यूपी के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के दौरान बाहुबली नेता की हत्या के लिए लॉरेंस गैंग के शूटर पहुंचे थे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अयोध्या (Ayodhya) के एक लोकल नेता और हिस्ट्रीशीटर का सहयोग भी मिला था. 


लॉरेंस बिश्नोई गैंग यूपी में लंबे समय से एक्टिव है. हालांकि सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद ये नाम चर्चा में आया था. उसके बाद जांच में पाया गया कि सलमान खान की भी इस गैंग ने रेकी की थी. इसके बाद अब एनआईए और दिल्ली सेल की पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान लखनऊ, अयोध्या, पूर्वांचल के कई जिलों और नेपाल बार्डर तक जांच की. जिसके बाद पता चला कि सात महीने पहले विधानसभा चुनाव के समय अयोध्या के एक हिस्ट्रीशिटर के लिए लॉरेंस गैंग ने रेकी की थी.


UP Politics: CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार- जनता के लिए भार बन गई है BJP


हत्या का बनाया था प्लान
उस समय गैंग को यूपी के बाहुबली नेता के मर्डर की सुपारी मिली थी. मर्डर के लिए तीस कैलिवर के स्नैपर राईफल समेत कई आधुनिक असलहे मंगा लिए थे. हालांकि गैंग हत्या के प्रयास में सफल नहीं हो पाया था. लेकिन गैंग ने बाहुबली नेता की रेकी कर हत्या का प्लान बना लिया था. इसमें अयोध्या के एक नाबालिग लड़के का नाम भी सामने आया है. जिस नेता की ये गैंग रेकी कर रहा था, कई बार उसके रैलियों में भी मूसेवाला गैंग के सदस्यों को देखा गया है.


इसका खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने और जांच तेज कर दी. जांच में पाया गया कि लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा सचिन बिश्नोई और मूसे वाला हत्याकांड का आरोपी कपिल पंडित यहां पर रूके हुए थे. इसके अलावा मुख्तार अंसारी के शुटर की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग हाथ होने की बात सामने आई है. 


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: लेवाना अग्निकांड के बाद एक्शन में LDA, दो दिन में 100 अवैध इमारतों को सील करने का आदेश