Basti News Today: देश भर में हालिया दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का गुर्गा बताकर धमकी देने के कई मामले सामने आए हैं. मुंबई के बाद अब बस्ती जनपद की एक डांस टीचर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर एक सिरफिरे ने फोन कर भद्दी भद्दी गालियां दी और फिर रेप करने की धमकी दे डाली.
इस मामले की शिकायत पीड़िता डांस टीचर ने डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी से मिलकर की है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी.
सलमान खान को धमकी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई दहशत बनी हुई है. इसका फायदा उठाकर आए दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देने की घटनाएं सामने आई हैं.
क्या है पूरा मामला?
इसी तरह के एक मामले में बस्ती जिले में खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए यूट्यूबर और डांस टीचर को रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने कहा कि वह अब तक 25 लड़कियों का रेप चुका है और अब तुम्हारे साथ भी वही करेंगे.
पीड़ित युवती को पांच अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. इससे वह दहशत में है. पीड़िता ने बस्ती पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर, कॉल रिकॉडिंग और अन्य जानकारियों के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है.
कई नंबरों से मिल रही धमकी
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि वह एक डांस क्लास में काम करती है और यूट्यूबर भी है. पीड़िता ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से धमकी मिल रही है.
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि धमकी देने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. इस दौरान फोन करने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए युवती को रेप की धमकी दी. कथित लॉरेंस बिश्नोई गैंग बताने वाले ने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी है.
'25 लड़कियों से कर चुका रेप'
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह अब तक करीब 25 लड़कियों से रेप कर चुका है और 26वां नंबर तुम्हारा होगा. पीड़िता के पास बातचीत की रिकॉडिंग भी है. पीड़िता ने पूरे मामले में जांच कर उचित कार्रवा की मांग की है.
इस बाबत सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि पीड़िता से मिली शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मोबाइल नंबर की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी के सहारनपुर में बिजली बिल न जमा करने वालों के जला दिए जाएंगे घर? सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर का बयान वायरल