Haldwanil News: मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
Lawrence Bishnoi Gang Threats: उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया. इस मामले में पीड़ित ने हल्द्वानी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
Haldwani News Today: देश के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. यूट्यूबर को पांच दिन के अंदर पैसे ना देने पर परिवार के एक सदस्य को जान से मारने की धमकी मिली. इस धमकी के बाद यूट्यूबर सौरभ जोशी ने हलद्वानी पुलिस को लिखित में शिकायत दी.
यूट्यूबर सौरभ जोशी से मिली शिकायत के बाद हलद्वानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यूट्यूबर सौरभ जोशी उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से दो करोड़ रुपये की डिमांड और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद यूट्यूबर का परिवार दहशत में है.
पांच दिन का दिया समय
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से पांच दिनों के भीतर डिमांड पूरी ना होने पर परिवार एक सदस्य को जान से मारने की धमकी दी मिली है. धमकी मिलने के लिए बाद यूट्यूबर सौरभ जोशी ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस ने यूट्यूबर से मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यूट्यूबर के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को जानकारी देने के बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से सौरभ जोशी को धमकी दी गई. जिसमें कहा गया कि इस आईडी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ऑपरेट करता है.
यूट्यूब पर हैं लाखों सब्सक्राइबर
हलद्वानी के रहने वाले सौरभ जोशी का यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं. यूट्यूब पर उनके 29.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. सौरभ जोशी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर भी काफी फेमस हैं. इंस्टग्राम पर उनके 6.3 मिलियन फॉलोवर हैं. इसके अलावा वह कई मशहूर शो का हिस्सा भी रहे हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
(नैनीतल से वेदप्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: ओवैसी का दावा- 'भारत में बैठकर ट्रंप को जीता दिया', सीएम योगी को दी खुली चुनौती