Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में फेमस यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साया मंडराने लगा है. अनुराग द्विवेदी को बिश्नोई गैंग के लोगो ने दी जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. आरोप है कि गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. 


यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी जान का खतरा बताया और उत्तर प्रदेश सरकार व यूपी पुलिस से मदद मांगी है. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन पोस्ट को भी हटा दिया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. अनुराग द्विवेदी लखनऊ में अजगैन के नवाबगंज के रहने वाले है और अंसल गार्डेन मे रहते है. 


पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
अनुराग ने इस संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में साइबर पुलिस की भी मदद ली जाएगी और उन्हें फोन पर धमकी देने वालों की पहचान में जुट गई है. इधर पुलिस के एक्शन के बीच अनुराग के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है. जिसके बाद कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं. 


बता दें कि अनुराग द्विवेदी फेमस यूट्यूबर है. वो खुद को फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर पेश करते हैं. यूट्यूब पर उनके फॉलोवर्स की बड़ी संख्या है और वो काफी पॉपुलर हैं. क्रिकेट के साथ अनुराग लग्जरी कारों भी शौकीन हैं उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जिन्हें वो अपने वीडियोज में भी दिखाते आए हैं. नए साल की शुरूआत में उन्होंने अपनी लग्जरी कारों का कलेक्शन भी दिखाया था, जिनमें बीएमडब्यू जेड 4 से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर और लेंबॉर्गिनी जैसी कारें भी शामिल हैं. 


सीमा हैदर के घर गूंजेगी किलकारी, प्रेगनेंसी किट दिखाकर दी खुशखबरी, खुशी से झूम उठा सचिन मीणा, देखें वीडियो