Lawrence Bishnoi News: पंजाब (Punjab) की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सनी काकरान की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सनी काकरान के मां उषा की गिरफ्तारी मेरठ (Meerut) से हुई है. यूपी पुलिस (UP Police) ने उषा को गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है. उषा की गिरफ्तारी मेरठ के कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने पावली खुर्द गांव से की है.


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर उषा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, सनी काकरान की मां उषा जमीन विवाद में गांव के पराग की हत्या में वाछित थी. पराग की हत्या का आरोप गैंगस्टर सनी काकरान, उसकी मांग उषा, भाई और अन्य साथियों पर लगा था. तब डेढ़ साल पहले पावली खुर्द में पराग के घर में घुसकर गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी गई थी.


पराग की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और अब इस मामले में उषा की गिरफ्तारी हुई है. गैंगस्टर सनी काकरान और उसके साथियों ने हरियाणा में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. सनी की मांग उषा तभी से फरार चल रही थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गैंगस्टर की मां से पूछताछ की और जेल भेज दिया है.


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP का नया फॉर्मूला, जानिए कब आएगी प्रत्याशियों की पहली सूची, मिलने लगे संकेत


पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि ये गिरफ्तारी गुरुवार को हुई है. उसे कंकरखेडा थाना के पावली खुर्द से गिरफ्तार किया गया है. उषा के पति का नाम नागेन्द्र है. उसके खिलाफ कंकरखेडा थाना में धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी कंकरखेडा थाना द्वारा ही की गई है. गैंगस्टर एक्ट के अलावा उषा के खिलाफ धारा 452/302/120बी और धारा 307/504/506/34 का मुकदमा दर्ज है.


चार लोगों की पुलिस टीम ने उषा की गिरफ्तारी की है. उस टीम में मुन्नेश सिंह, दीपक कुमार, आशीष कुमार और नीशू खोखर शामिल हैं. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की जेल में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही बंद है.