बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंभीर मुकदमे में वांछित युवक को पुलिस ने भीड़ भरे बाजार से गिरफ्तार किया. सपा नेता को युवक की गिरफ्तारी का विरोध करना महंगा पड़ गया. सपा नेता का पुलिस के कार्य में बाधा खड़ा कर युवक को पुलिस से छुड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


पुलिस को पिटाई का अधिकार नहीं
सपा नेता ने कहा कि ''पुलिस को किसी अपराधी को गिरफ्तार करने का अधिकार है पर उसकी पिटाई का अधिकार नहीं है. मैंने देखा कि दो पुलिसकर्मी एक युवक को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा रहे थे और उसकी पिटाई कर रहे थे. एक लड़की और महिला बीच बचाव कर रही थी. मेरे जोर जबरदस्ती करने के बाद युवक को छोड़ा गया. मामला दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी ढाले का है.''


नजर आए सपा नेता
वायरल वीडियो में बीच बाजार लोगों की भीड़ में दो पुलिस वाले एक युवक का कॉलर पकड़ कर उसे खींचने का प्रयास कर रहे हैं. युवक के बगल में एक सपा नेता नजर आ रहे हैं जो युवक को छुड़ाने के प्रयास करते दिखाई दे रहे है. वीडियो में भीड़ के बीच ही एक लड़की और महिला भी पुलिस का विरोध करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी का है.


की जा रही है कार्रवाई
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. पुलिस युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, इसमें कुछ लोग पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इस प्रकरण में सत्यता ये है कि युवक दो मुकदमों में गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा था. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर गई और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इसमें कुछ लोगों ने पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न की. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा जो पुलिस कार्य में बाधा डालने का वीडियो सामने आया है उसमें मुकदमा दर्ज कर अलग से कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



UP: योगी सरकार ने पूरे किए चार साल, सीएम बोले- ये कार्यकाल रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है