नोएडा: पटवारियों ने वकील के साथ की मारपीट, नकदी और मोबाइल लूटा, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा में एक वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके साथ कुछ पटवारियों ने मारपीट की और उनका सामान लूट लिया. यही नहीं, वकील के मुताबिक, पटवारी उससे काम के एवज में रिश्वत मांग रहे थे.
![नोएडा: पटवारियों ने वकील के साथ की मारपीट, नकदी और मोबाइल लूटा, पुलिस जांच में जुटी Lawyer beaten patwari in Noida and looted cash नोएडा: पटवारियों ने वकील के साथ की मारपीट, नकदी और मोबाइल लूटा, पुलिस जांच में जुटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/12041031/manbeaten11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर कचहरी में वकालत करने वाले एक वकील के साथ सदर तहसील के पांच पटवारियों ने कथित रूप से मारपीट कर, उन्हें कमरे में बंद करके, उनका मोबाइल फोन, नकदी आदि लूट लिया. पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध जिला अदालत में वकालत करने वाले अधिवक्ता मोहित भाटी ने थाना इकोटेक- प्रथम में शिकायत दी है कि वह सदर तहसील में गुरुवार को अपने गांव के पटवारी प्रवेश के पास अपनी मुआवजे की फाइल पर रिपोर्ट लगवाने गए थे.
15 हजार रुपये की पटवारी ने रिश्वत मांगी
उन्होंने बताया कि वकील का आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के एवज में पटवारी प्रवेश ने उनसे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. उन्होंने जब रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो पटवारी प्रवेश, अमित, सुनील और दो अन्य लोगों ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी, और एक कमरे में बंद करके उनकी पिटाई की.
डीसीपी ने बताया कि वकील का आरोप है कि पांचों पटवारियों ने उनका मोबाइल फोन,10 हजार रुपये नकद लूट लिया और जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत पर थाना इकोटेक- प्रथम पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आरोपी पटवारी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)