प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने बुधवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने दोपहर के वक्त अंबेडकर चौराहे पर प्रदर्शन किया और हिंसा की न्यायिक जांच और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की।



प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ है बल्कि इससे समूची दुनिया में देश की छवि खराब हुई है। इस मामले में लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। वकीलों ने दिल्ली के नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।