प्रयागराज: शिक्षा सेवा अधिकरण की प्रधान पीठ लखनऊ में बनाए जाने के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है. हाईकोर्ट के वकील आज भी कोई काम नहीं कर रहे हैं और प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. वकीलों ने आज हाईकोर्ट के बाहर की सड़क पर मंच सजा रखा है और यहीं बजरंग बली की तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि, जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है तो ऐसे में उनके सामने न्याय के देवता कहे जाने वाले बजरंग बली के सामने गुहार लगाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.


छुट्टी से वापस लौटेंगे चीफ जस्टिस


वकीलों ने इस मुद्दे को लेकर नौ मार्च को प्रयागराज बंद का भी एलान किया है. वकीलों के इस आंदोलन को अब छात्रों व दूसरे संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. दूसरी तरफ वकीलों की हड़ताल और न्यायिक कामकाज ठप्प होने की वजह से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर अपनी छुट्टियां रद्द कर आज वापस प्रयागराज लौट रहे हैं. वह यहां वकीलों की संस्था बार एसोसिएशन से बातचीत करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि उनके दखल के बाद कोई न कोई रास्ता ज़रूर निकल सकता है.


मुकदमों की नहीं हो पा रही है सुनवाई


वकीलों की हड़ताल की वजह से वादकारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनके मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है और उन्हें मायूस होकर वापस जाना पड़ रहा है. दूसरी तरफ वकीलों का कहना है कि कार्य बहिष्कार का फैसला उन्हें मजबूरी में लेना पड़ा है.


ये भी पढ़ें.


यूपी की इस जेल में लगेंगे बॉडी वार्न कैमरे, बंदी और सिपाहियों की हरकत पर होगी करीबी नजर