UP Politics: सुर्खियों में रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बीजेपी (BJP) से पींगे बढ़ा रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर बीजेपी से नजदीकियों के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं. बता दें कि वाराणसी दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सर्किट हाउस में सुभासपा प्रमुख से मुलाकात की थी. ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों पर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है.


ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियां


लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर पहले भी हमारे साथ मंत्री रह चुके हैं, हमारे साथ चुनाव भी लड़ चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास से प्रभावित दल हमारे साथ आ सकता है. उन्होंने इशारों-इशारों में ओम प्रकाश राजभर के लिए पार्टी का दरवाजा खुला होने का संकेत दिया. सूत्रों का कहना है कि आधे घंटे की बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को लखनऊ आने का न्योता दिया. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की होनेवाली अगली मुलाकात में गठबंधन पर अंतिम फैसला हो सकता है.


क्या लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है गठबंधन?


सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन का एलान लोकसभा चुनाव से पहले होने की संभावना है. बीते दिनों ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की शादी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी सुभासपा प्रमुख से मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को पुराना मित्र बताया था. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की रणनीति छोटे दलों को पाले में करने की है. ओम प्रकाश राजभर की पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में अच्छी पैठ है. बीजेपी सुभासपा के साथ गठबंधन में सियासी फायदा देख रही है.  


UP News: सोनभद्र को CM योगी ने दी बड़ी सौगात, 217 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास