देहरादून: इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली चल रहा था, जिसके बाद सोमवार को विधानसभा में प्रीतम सिंह ने विधिवत तौर से नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह ने कहा कि, आगामी सत्र में सरकार को घेरने का पूरा रोड मैप तैयार किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों की मांगों को भी बल मिल सकेगा. आगामी चुनाव कांग्रेस संयुक्त रूप से लड़ेगी. उन्होंने नेता विपक्ष बनने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा को भी साथ लेते हुए कहा कि, करन माहरा को नेता विपक्ष बनना चाहिए था लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया है जिसकी जिम्मेदारी वो बाखूबी निभाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मीडिया में लगातार सीएम के चेहरे को लेकर कांग्रेस से सवाल हो रहे हैं, ऐसे में प्रीतम सिंह ने भी इशारो इशारों में सीएम बनने की दावेदारी पेश कर दी है.
बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे
वहीं, नेता प्रतिपक्ष का पद ग्रहण करते ही प्रीतम सिंह बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा सरकार में पिछले साढ़े चार साल में राज्य हित में कोई काम नहीं किया है. प्रदेश की जनता इस सरकार की नीतियों से त्रस्त हो गई. इस सरकार की जनविरोधी नीतियों को सड़क से लेकर सदन तक जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी ने मुख्यमंत्री बदलने के सिवा और कुछ काम नहीं किया. उत्तराखंड को बीजेपी के दो रावतों ने बर्बाद किया है, तो वहीं केंद्र सरकार में बैठी दो बैलों की जोड़ी ने देश में महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं, नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस को पहले अपने घर की ओर झांकना चाहिए, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष चयन करने में कांग्रेस को एक महीना लग गया और और जब नेता प्रतिपक्ष बनाया गया तो प्रीतम सिंह को अध्यक्ष की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. नवीन ठाकुर ने कहा कि, जो लोग भाजपा पर इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, वह पहले खुद बता दें कि विपक्ष के तौर पर उन्होंने कौन से विकास के मुद्दों को जनता के बीच में उठाया है. इतना ही नहीं नवीन ठाकुर ने कहा कि प्रीतम सिंह की अपनी विधानसभा में लोग परेशान हैं, वहां विकास का पहिया पूरी तरह जाम है.
ये भी पढ़ें.