देहरादून. उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष का नाम तो लगभग तय हो गया है. हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर अभी माथापच्ची चल रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का नेता प्रतिपक्ष बनना लगभग तय है. कांग्रेस नेताओं में इस पद के लिए उनके नाम पर सहमति भी है, लेकिन प्रीतम सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनकी जगह कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर सहमति नहीं बन पाई है.


प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. कई नेता इस पद के लिए लॉबिंग करने में जुटे हैं. ऐसे में इस पद को लेकर अभी भी मंथन जारी है. कहा जा रहा है कि दो दिन बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.


इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद खाली हुई जगह
गौरतलब है कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है. बीते सोमवार को प्रीतम सिंह ने कहा कि इंदिरा जी का कद बड़ा विशाल था. उनकी भरपाई तो नहीं हो सकती है, लेकिन हम नाम तय करेंगे. अब नया नेता प्रतिपक्ष चुनने के बाद हम अपनी परिवर्तन यात्रा करेंगे.


सोमवार को ही बता दें उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी. उत्तराखंड कांग्रेस के कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रीतम सिंह के नाम पर मुहर लगी. बैठक में उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत को टक्कर देंगे आप के कर्नल अजय कोठियाल, लड़ेंगे उपचुनाव


Happy Birthday Akhilesh Yadav: पढ़ें- यूपी के सबसे युवा सीएम से सपा अध्यक्ष तक का सफर