Holi 2022: उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक, विशेष मामलों में मिलेगी छूट
Uttar Pradesh: होली के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. यूपी में पुलिसकर्मियों को 16 मार्च से 20 तक विशेष परिस्थिति में ही अवकाश मिल सकता है.
UP Police Personnel Leave Cancelled: उत्तर प्रदेश में रंगों के त्योहार होली (Holi Festival) को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे लेकर प्रदेश में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. आगामी होली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. जिसके तहत यूपी पुलिस (UP Police) ने बड़ा फैसला लिया है. आने वाले त्योहार को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कैंसिल (Leave Cancelled) कर दी गई है.
यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
उत्तर प्रदेश के डीजीपी (UP DGP) ने सभी डीजी,एडीजी, पुलिस आयुक्तों और एसएसपी रेलवे को पत्र लिखकर ये आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक आगामी होली के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर 16-03-2022 से 20-03-2022 तक रोक लगा दी गई है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें छुट्टियां मिल सकती हैं आदेश के मुताबिक विशेष मामले में आवश्यकता के अनुसार पुलिस कर्मियों के अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है.
होली पर्व को लेकर बड़ा फैसला
यूपी में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. जिसके बाद अब पुलिस के सामने होली के त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने की जिम्मेदारी है. वैसे तो होली रंग, मजाक और मस्ती का त्योहार है लेकिन अक्सर इस मौके पर कई बार विवाद भी हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस के कंधों पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं. यही वजह है कि अक्सर त्योहार या किसी बड़े इवेंट से पहले पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी जाती हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Roadways: सरकारी बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं, शासन ने शरू की तैयारियां