लखनऊ, एबीपी गंगा। लेखपाल भर्ती घोटाले में कानूनी कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर यादव समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हजरतगंज कोतवाली में चयन आयोग के अध्यक्ष पर धोखाधड़ी और नियमों की अनदेखी को लेकर एफआईआर दर्ज हुई।


बता दें कि लेखपाल भर्ती घोटाले शासन की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष समेत सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। ये मुकदमा चकबंदी उपसंचालक उमेश गिरी की तरफ से अध्यक्ष समेत सात लोगों पर दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में शामिल सदस्यों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।


इन सात लोगों पर FIR दर्ज हुई


अध्यक्ष राज किशोर यादव के साथ बोर्ड में शामिल सुरेश यादव, बबीता देवी लाठर, अब्दुल गनी, केशव राम, विनय श्रीवास्तवऔर महेश प्रसाद का नाम भी एफआईआर में है। गौतरलब है कि लेखपाल भर्ती में बरती गई अनियमितताओं पर शासन स्तर पर जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है।