ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। दादरी तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ितों की शिकायत के बाद भी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने तीन दिन पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम राजीव राय ने लेखपाल को तुरंत सस्पेंड कर दिया है।
दादरी तहसील का एक लेखपाल बांकेलाल वायरल वीडियो में किसानों से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। आरोपी लेखपाल दादरी तहसील में लंबे समय से तैनात है। उनका कार्यक्षेत्र बिसाहड़ा व प्यावली गांव में आता है। सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो में आरोपी लेखपाल बिसाहड़ा फाटक के पास वन विभाग की नर्सरी में एक चारपाई पर बैठा है। उसके पास दो किसान बैठे दिखाई दे रहे हैं, इनमें एक किसान लेखपाल को पांच सौ रुपये के कई नोट दे रहा है, जिसमें पांच सौ रुपये कम बताते हुए किसान को लौटा रहा है। बाद में किसान ने पांच सौ रुपये दिए तो लेखपाल ने रुपये जेब में रख लिए। दूसरा किसान भी लेखपाल को पांच सौ रुपये के कई नोट देता दिखाई दे रहा है।
बिसाहड़ा गांव निवासी अमर सिंह ने बताया कि वीडियो में सफेद शर्ट में बिसाहड़ा निवासी किसान कमल है जो अपने चाचा की मौत के बाद जमीन के खाते में चचेरे भाइयों के नाम चढ़वाने के लिए लेखपाल को 2500 रुपये दे रहा है जबकि पांच सौ रुपये बाद में देने की बात कर रहे हैं। चारपाई पर बैठा युवक अंकुर भी अपने पिता की मौत के बाद जमीन की खाते में अपना नाम दर्ज कराने के लिए तीन हजार रुपये दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर किया वायरल
शिकायत के बाद भी जब उच्चाधिकारियों ने लेखपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने तीन दिन पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में लेखपाल बांकेलाल किसानों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जांच में दोषी मानते हुए लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही शासन को रिपोर्ट भेजकर लेखपाल को जबरन वीआरएस दिलवाने की संस्तुति भी कर दी गई है।