Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी से सटे ग्रामीण इलाकों में तेंदुए और बाघ के आतंक से पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है. यहां पर बाघ और तेंदुए का ऐसा आतंक है कि दिसंबर से इस इलाके में अब तक 5 घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें 4 लोगों की जान चली गई है. गांववालों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से गांववालों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी के आर आर्य ने बताया कि उनकी तरफ से इलाके में गश्त बढ़ाई जा रही है. इसके साथ ही इन पर निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. 


हल्द्वानी में बाघ और तेन्दुए का आतंक


हल्द्वानी से सटे कई गांवों में बाघ और तेंदुए का आतंक इस कदर है कि दिसंबर के महीने से 5 लोगों पर हमले हो चुके हैं जिनमें से चार की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई है. ये पूरा इलाका फतेहपुर रेंज के अंतर्गत आता है. हालात अब इस कदर हो गए हैं कि लोगों के लिए शाम को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ और तेंदुए की ओर से हो रहे हमले से वो बहुत परेशान हो चुके हैं. लेकिन वन विभाग की ओर से उनपर कोई ध्यान नहीं दे रहा. ग्रामीणों का कहना है कि लामाचोड, बाजूनिया हल्दू, कठघरिया, फतेहपुर क्षेत्र में ये हमले हुए हैं. कल भी पनियाली क्षेत्र की 1 महिला की जान चली गई. 


Bageshwar: बागेश्वर में बिजली विभाग का लाखों रुपया दबाकर बैठे हैं सरकारी संस्थान, अब कटेगी बिजली


वन विभाग के अफसर ने कही ये बात


ग्रामीणों का कहना है कि दहशत इस कदर है कि लोग शाम को भी घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन जानवरों को आदमखोर घोषित कर नहीं मारा गया तो फतेहपुर रेंज कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए फतेहपुर वन विभाग के रेंजर के आर आर्य ने कहा वन विभाग की ओर से बाघ और तेंदुए को पकड़ने की पूरी कोशिश हो रही है. कैमरा ट्रैप के माध्यम से उन पर नजर रखी जा रही है लगातार क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election: BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, जनता से इस बात के लिए मांगी माफी