बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज क्षेत्र में खूंखार जानवरों का आतंक जारी है. जंगल से निकले तेंदुए और बाघ लगातार राहगीरों और ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला के मुर्तिहा इलाके का है. जहां पर गश्त पर निकले दारोगा और वनकर्मी समेत 6 लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया.


तेंदुए के हमले में 6 लोग घायल


वनकर्मियों के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य राहगीरों को भी तेंदुए ने घायल किया है. सभी घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. बताया जा रहा है कि इलाकाई दारोगा राजकुमार हमराही के साथ गश्त पर थे, तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया. खूंखार तेंदुए के हमले में छह लोग जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है.


सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंचे डब्लूडब्लूएफ के कर्मचारी और वनकर्मी तेंदुए को पकड़ने की जुगत में जुट गए. हालांकि काफी देर तक ये मामला बहराइच और लखीमपुर के सीमा विवाद को लेकर भी फंसा रहा, लेकिन आखिरकार अब कतर्नियाघाट वन्यजीव की टीम और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की कवायद की.


यह भी पढ़ें: