Meerut Leopard Terror: मेरठ में तेंदुए की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा डाली है. एक बाइक सवार पर तेंदुए ने खेत से निकलकर हमला कर दिया. सामने की तरफ खड़े एक युवक ने मोबाइल फोन में इस हमले को कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली. वहीं एक अन्य जगह अपने शावकों के साथ घूमते हुए मादा तेंदुए की वीडियो भी वायरल हो रही है.
मेरठ के किठौर थाना इलाके के छूछाई गांव में तेंदुआ देखे जाने की चर्चा जंगल में आग की तरफ फैल गई. ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ मोबाइल में कैद हो गया. एक बाइक सवार जब रास्ते से गुजर रहा था तो खेत में छिपे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया. दूसरी तरफ खड़े किसानों ने इस हमले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल का डाली.
तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत
इस हमले से ग्रामीण दहशत में हैं कि कहीं तेंदुआ उन पर हमला न कर डाले. सूचना मिलते ही और वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. ग्रामीण इस हमले के बाद भयभीत दिख रहें हैं.
अपने शावकों के साथ टहलती हुई मादा तेंदुआ की भी वीडियो वायरल
मेरठ में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मादा तेंदुआ अपने शावकों के साथ नजर आ रही है. ये वीडियो छूछाई की है या फिर कहीं और की है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. ऐसी तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. किठौर और उसके आस पास के ग्रामीण खौफ और दहशत के साए में हैं. क्योंकि जिस तरीके से बाइक सवार पर तेंदुआ ने हमला किया इससे साफ लग रहा है कि तेंदुआ बेहद आक्रामक है और किसी को भी निशाना बना सकता है.
ग्रामीणों को सचेत रहने की सलाह
वन विभाग ने यूं तो वीडियो वायरल होते ही अपने टीम मैदान में उतार दी हैं, लेकिन इसी के साथ ही ग्रामीणों को जानकारी भी दी जा रही है कि वो तेंदुए के हमले से कैसे सतर्क रहें और कैसे बचें. जहां तेंदुआ ने हमला किया है उसके आस पास ग्रामीणों को ना जाने की सलाह भी दी जा रही है. इसी के साथ ही वन विभाग की टीम लोगों को और भी जानकारियां दे रही है और तेंदुए के स्वभाव के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम अलर्ट
मेरठ में तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर बाइक सवार पर हमला होने के बाद से तो ये खौफ और बढ़ गया है. मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि हमने अपनी टीम मौके पर भेज रखी हैं जो पूरी तरीके से अलर्ट हैं. वीडियो कहां कहां की हैं इसकी भी गहनता से जांच कर रहे हैं. छूछाई गांव की जो वीडियो बताई गई है. टीम मौके पर डेरा डाले है. तेंदुए के पदचिन्ह तलाश कर आगे की कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें: वाराणसी- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, आज नहीं चलेगी ट्रेन