Nainital Leopard Terror: उत्तराखंड में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्रदेश में हाल ही में जंगली जानवरों के घरों में आने की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही है. इस वजह से अक्सर जानवरों से साथ-साथ क्षेत्र में रहने वाले इंसानों और आवारा कुत्तों के लिए खतरनाक साबित होती है और ध्यान नहीं दिया गया तो आगे भी खतरनाक साबित हो सकती है. अब ऐसी ही एक घटना उत्तराखंड के नैनीताल में हुई है, जहां एक तेंदुआ एक घर में दबे पांव घुस गया, लेकिन तीन कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. जिसे जंगल का राजा कुत्तों से आगे भीगी बिल्ली बन गया.
नैनीताल में एक घर में घुसे एक तेंदुए को तीन कुत्तों ने मिलकर उसे भगा दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक कुत्ते को एक घर के बालकनी जैसी जगह पर खड़ा देखा जा सकता है. कुछ सेकंड बीतते ही एक तेंदुआ घर के अंदर घुसता हुआ नजर आता है. जिसके बाद तीन कुत्ते जंगली जानवर की तरफ दौड़ते हैं उस पर हमला कर देते हैं.
तीन कुत्तों ने तेंदुए की हालत खराब कर दी
इस वायरल वीडियो को एक्स यूजर निशांत ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''जंगल का राजा कुत्तों से अपनी जान बचाने के लिए भाग गया.'' निशांत ने इस पोस्ट को 31 जुलाई को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे कई व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
पीछे हटने और भागने पर हुआ मजबूर
नैनीताल के एक घर के बाहर एक कुत्ता आराम करता नजर आता है. इसी दौरान एक जंगली जानवर तेंदुआ दबे पांव वहां आता है. कुत्ता तेंदुआ को देखते ही भौंकने लगता है. इसी दौरान दो कुत्ते और आ जाते हैं. पहले वाले कुत्ते के साथ मिलकर तेंदुए पर हमला कर देते हैं, जिससे वह पीछे हटने और भागने पर मजबूर हो जाता है.
ये भी पढ़ें: 'चाचा और भतीजा एंड कंपनी वसूली के निकली थी...', विधानसभा में अखिलेश-शिवपाल पर बरसे सीएम योगी