आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के चंबल क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जंगली जानवरों का आतंक बढ़ने की वजह से ग्रामीणों में दहशत है. चंबल के बीहड़ किनारे खेतों पर फसल की रखवाली करने गए ग्रामीणों ने तेंदुआ देखा जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.


वन विभाग को दी सूचना
बता दें कि, आगरा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत पलोखरा गांव के ग्रामीण किसान सोमवार रात को चंबल किनारे अपने खेतों पर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए गए थे. रखवाली के दौरान किसान मानसिंह समेत अन्य किसानों को चीते जैसा जानवर दिखा, जिसे देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए. जानवर को देखने के बाद किसान नलकूप की कोठरी में छिप गए. इसके बाद ग्रामीणों ने इलाके में तेंदुए के होने की सूचना स्थानीय वन विभाग कर्मियों को दी.


चलाया गया सर्च ऑपरेशन
तेंदुए की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दर्जनों की संख्या में ग्रामीण वन विभाग की टीम के साथ चंबल किनारे खेतों पर पहुंच गए. वन दारोगा ब्रजराज सिंह ने अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ तेंदुए को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, कई घंटों तक बीहड़ किनारे काॉबिंग की गई, मगर जानवर नहीं मिला.


जानवर को पकड़ने की मांग
तेंदुए की दहशत को देखते हुए वन विभाग की टीम ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट किया कि रात के समय लोग खेतों पर अकेले ना जाएं. ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ रहने के लिए कहा गया है. लोग खेतों पर झुंड में जाएं ताकि जानवर हमला न कर सके. वन विभाग कर्मियों के मुताबिक जानवर की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जानवर को पकड़ने की मांग की है.


ये भी पढ़ें:



हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, जलाशयों पर रखी जा रही है विशेष नजर


कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोनिया गांधी के साथ इस महिला नेता को भारत रत्न देने की मांग की