Leopard in Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. शाम ढलते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. तेंदुआ पिछले कई दिनों से शहर में खुलेआम घूम रहा है. रात के अंधेरे में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कवायद में जुट गया है. रेस्क्यू में लगी टीम को तेंदुआ हर बार चकमा देकर फरार हो जाता है. शुक्रवार देर रात भी तेंदुए को मेडिकल थाना क्षेत्र के कीर्ति पैलेस इलाके में देखा गया. तेंदुए के पकड़ में नहीं आने से लोग डरे हुए हैं. देर रात लगभग 1:30 बजे तेंदुआ कीर्ति पैलेस पुलिस चौकी से जागृति विहार एक्सटेंशन की ओर जाता दिखाई दिया. दीवार फांदने की कोशिश में नाकाम रहने पर तेंदुआ धीरे-धीरे चलता हुआ जागृति विहार एक्सटेंशन की तरफ मुड़ गया.


सीसीटीवी में कैद हुई तेंदुए की तस्वीर


तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कीचड़ में सने होने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ नाले के रास्ते पहुंचा होगा. शनिवार को सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जानकारी के बाद पहुंची वन विभाग की टीम क्षेत्र में कॉबिंग कर रही है. फिलहाल तेंदुए का सुराग नहीं मिल पाया है. बताते चलें कि इससे पहले टीपी नगर और छावनी क्षेत्र में तेंदुआ कई बार देखा जा चुका है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी रखे हुई है.




वन विभाग की पकड़ में कब आएगा?


तेंदुआ हर बार वन विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो जाता है. एडीएम सिटी मेरठ दिवाकर सिंह ने बताया कि डीएफओ ने टीम लगाई है. तेंदुए के लोकेशन का पता लगने पर टीम को रवाना किया जा रहा है. जनता का वन विभाग की टीम से संपर्क है. शहर में होने पर तेंदुए को जल्द पकड़ लिया जाएगा. लोगों से अनुरोध है कि पैनिक न क्रिएट करें. उन्होंने लोगों से तेंदुए के दिखाई पड़ने पर लोकेशन मांगी है.


Bareilly News: बरेली में सिपाही की शर्मनाक हरकत, त्रिवेणी एक्सप्रेस में छात्रा से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार