ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी दादरी प्लांट में एक बार फिर तेंदुए की गतिविधियां देखी गई हैं. इसके बाद से सीआइएसएफ के जवान सहित एनटीपीसी कर्मचारी दहशत में हैं. सीआइएसएफ के अधिकारी का कहना है कि वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए गंभीर रूप से प्रयास नहीं कर रही है. केवल पिंजरा लगाकर खानापूर्ति हो रही है. वन विभाग की टीम 17 दिन बीतने के बाद भी तेंदुए को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है.
एनटीपीसी दादरी प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवान का कहना है कि तेंदुआ लगातार तीन दिनों से प्लांट के एश माउंट क्षेत्र में दिख रहा है. लेकिन वन विभाग ने कोई अभियान यहां नहीं चलाया है. सबूत के तौर पर यहां तेंदुए की वीडियो भी बनाई गई है. इनकी मांग है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम मजबूती से सर्च अभियान लगातार चलाए.
6 अक्टूबर को दिखा था तेंदुआ
बता दें कि बीते 6 अक्टूबर को एनटीपीसी प्लांट में तेंदुआ दिखा था. इसका वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था. अगले दिन दोबारा तेंदुआ दिखा, तो वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पंजों के निशान लेकर तेंदुआ होने की पुष्टि की. तीन संदिग्ध जगहों पर तीन पिंजरे भी लगाए गए. इसमें तेंदुआ का खाना भी डाला गया. पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. दो से तीन दिन तक सर्च अभियान चला. हालांकि, कोई सफलता नहीं मिली.
सतर्क रहने का सुझाव
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी राजेश कुमार ने प्लांट का भ्रमण कर प्लांट कर्मचारियों को सर्तक रहकर कार्य करने का सुझाव दिया था. आरोप है कि तेंदुए की गतिविधि शांत होने के बाद वन विभाग ने भी अपना सर्च अभियान बंद कर दिया.
ये भी पढ़ेंः
हाथरस और बलिया केस के आरोपियों को करणी सेना का समर्थन, दोनों मामलों में ठाकुर समुदाय से हैं आरोपी
मुरादाबादः थाने में सीज खड़े ट्रक का आरटीओ से जारी हुआ फिटनेस सर्टिफिकेट, अब होगी मैजिस्ट्रेट जांच