Ghaziabad Leopard Attack: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट परिसर (Ghaziabad Court Complax) में अचानक घुसकर कई लोगों को घायल करने वाले तेंदुए (Leopard) को वन विभाग की टीम ने सहारनपुर के शिवालिक रेंज के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया है. ये तेंदुआ बुधवार (8 फरवरी) को शाम करीब चार बजे अचानक गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुस आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. वन विभाग की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस तेंदुए को पकड़ा, जिसके बाद अब इसे जंगल में छोड़ दिया गया है. 


बुधवार को कोर्ट में सब कुछ सामान्य था, लोग आज जा रहे थे तभी शाम को अचानक ये तेंदुए कोर्ट परिसर के अंदर घुस आया. जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हर कोई यहां से वहां भागने लगा और खुद को बचाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान तेंदुए के सामने जो भी आया, उस पर इसने हमला कर घायल कर दिया. इसके हमले में 10 लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. 


कोर्ट परिसर में घुस गया था तेंदुआ


कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुसने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. तेंदुए को पकड़ने के लिए न केवल गाजियाबाद, बल्कि मेरठ (Meerut) से भी वन विभाग की टीम को बुलाया गया. एडीएम विपिन कुमार ने बताया कि गाजियाबाद वन विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन ट्रेंकुलाइजर गन न होने की वजह से मेरठ से वन विभाग टीम को बुलाया गया.


पुलिस, वन विभाग और प्रशासन ने मिलकर कड़ी मशक्कत की, लगभग 5 घंटे बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका. जिसके बाद इस तेंदुए को वन विभाग की टीम अपने साथ ले आई. वन विभाग की टीम ने अब इस तेंदुए को सही सलामत सहारनपुर की शिवालिक रेंज में छोड़ दिया है, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को आगे कर रहे CM योगी, बताई ये वजह