अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए समय बढ़ाए जाने की मांग, गृह मंत्रालय और सीएम योगी को लिखा गया पत्र
राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. समय की उपलब्धता कम होने के कारण सभी दर्शनार्थी रामलला के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण कार्य के बीच बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं को लेकर रामा दल ट्रस्ट ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से दर्शन अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है जिसके लिए गृह मंत्रालय दिल्ली, जिलाधिकारी अयोध्या और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र भेजा गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने के लिए अपील की है साथ ही पत्र में लिखा है कि सुबह प्रथम बेला में 7:00 से 12:00 बजे तक और द्वितीय बेला में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रामलला के दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाए.
अयोध्या में बढ़ रही है श्रद्धालुओं की संख्या राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण के लिए भगवान श्री रामलला को अस्थाई मन्दिर में विराजमान कराया गया है. वहीं, फैसला आने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच कोरोना के कारण भले ही भक्त बड़ी तादात में अयोध्या नहीं पहुंच सके हों लेकिन अब छूट मिलने के बाद प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं.
रामलला के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं दर्शनार्थी समय की उपलब्धता कम होने के कारण सभी दर्शनार्थी रामलला के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसको देखते हुए रामा दल ट्रस्ट ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और भारत सरकार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए समय अवधि बढ़ाए जाने की मांग की है. रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम ने पत्र के माध्यम से दर्शन अवधि के प्रथम बेला 7:00 से 12:00 और शाम को 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक करने की मांग की है.
दर्शन की अवधि बढ़ाई जाए राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम ने बताया कि अभी तक श्री राम जन्मभूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन था प्रशासन के हस्तक्षेप में दर्शन की बंदिशें थीं. रामलला के पक्ष में फैसला हो चुका है और मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो चुका है. अब किसी तरीके की कोई बंदिश नहीं है. रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन, दर्शन अवधि अभी तक पुरानी ही लागू है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से पत्र लिखकर मांग की गई है कि सुबह 7:00 से 12:00 और दूसरी बेला में दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाई जाए. दर्शन को सीमित अवधी से मुक्त किया जाए. पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिला अधिकारी अयोध्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और महामंत्री को भेजी गई है.
ये भी पढ़ें: