Levana Fire News: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow News) के लेवाना होटल में लगी आग की वजह सामने आ गई है. विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने आग लगने के कारणों की जांच रिपोर्ट लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब को सौंप दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस होटल में 30 से अधिक एयर कंडीशन लगे थे. होटल के लिए 250 किलोवाट का कनेक्शन था. रिपोर्ट में कहा गया कि जब आग लगी तब कुल क्षमता से अधिक बिजली का इस्तेमाल हो रहा था.


रिपोर्ट में कहा गया है कि लेवाना सुइट्स होटल में अंडर वॉल शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. इसके अलावा एयर कंडीशन के कंप्रेशर में भी शार्ट सर्किट हुआ था. वहीं अंडर वॉल के बिजली के तार कई मीटर तक जले पाए गए.


लेवाना सुइट्स होटल अग्निकांड पर उच्च न्यायालय ने लिया स्वतः संज्ञान
उधर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने हजरतगंज के लेवाना सुइट्स होटल में हुए अग्निकांड पर स्वतः संज्ञान लिया है. अदालत ने मामले को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही एलडीए वीसी (लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष) से शहर की उन सभी इमारतों का ब्यौरा तलब किया है, जिनके पास दमकल विभाग का परमिट नहीं है.


अदालत ने मुख्य अगिनशमन अधिकारी से भी उन सभी इमारतों का ब्यौरा तलब किया है जिनमें आग लगने की स्थिति में बाहर निकलने के रास्ते व आवश्यक उपकरण नहीं लगे हैं. यह आदेश जस्टिस राकेश श्रीवास्तव व जस्टिस बृजराज सिंह की खंडपीठ ने ‘लेवाना सुइट्स होटल में आग लगने की घटना’ पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज करते हुए उक्त आदेश पारित किया है.


अदालत ने अपने आदेश में छह सितंबर को हजरतगंज में ही ग्रेविटी क्लासेज नाम के कोचिंग संस्थान के भवन में आग लगने की घटना का भी जिक्र किया है.


UP News : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लेवाना सुइट्स होटल में लगी आग का लिया संज्ञान, LDA से मांगी यह जानकारी


Lucknow Hotel Fire: प्रशासन ने सील किया लखनऊ का लेवाना होटल, बिना नक्शा पास कराए बनी थी इमारत