Lucknow Fire: लखनऊ के लेवाना होटल में भीषण आग, तोड़ा गया इमरजेंसी गेट, खिड़कियों से निकाले जा रहे लोग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह होटल लखनऊ के हजरतगंज इलाके में है.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित लेवाना होटल (Levana Hotel) में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. यह होटल लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में है. लेवाना होटल में आग लगने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि होटल के कमरों में कई लोग फंसे हुए हैं. वहीं कई लोगों के आग से झुलसने की भी खबर सामने आ रही है. होटल में फंसे हुए लोगों को खिड़कियों को तोड़कर निकाला जा रहा है.
बताया जाता है कि लेवाना होटल लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है. ये लखनऊ रेलवे स्टेशन से मात्र 10 मिनट की दूरी पर है. होटल के पास में ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन भी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो होटल में लगी आग काफी भीषण है. वहीं होटल के अंदर काफी लोग हैं. लोगों को इमरजेंसी एग्जिट तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है.
बेहोश शख्स का किया गया रेस्क्यू
इसके अलावा लोग को निकालने के लिए होटल की खिड़कियों को भी तोड़ा गया है. वहीं घटना स्थल में झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए चार एंबुलेंस बुलाई गई है. इस दौरान बताया जा रहा है कि होटल में आग के धुंआ से दम घुटने के कारण भी कई लोग बेहोश हो गए हैं.
वहीं इस दौरान एक शख्स को बेहोश होने के बाद रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया है. वहीं बेहोश हुए शख्त को लखनऊ के अस्पताल में एंबुलेंस ले जाया जा रहा है. इस दौरान फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं लखनऊ के डीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा.
ये भी पढ़ें-