Jalaun News: यूपी के जालौन जिले में जिला अधिकारी (डीएम) ने अनोखी पहल की है. डीएम प्रियंका निरंजन (Priyanka Niranjan) की पहल पर 100 वर्ष पुरानी इमारत में बच्चों के लिए लाइब्रेरी तैयार की जा रही है. जिले की संस्कृति और इमारतों को संजोए रखने के लिए डीएम (DM) द्वारा ये पहल की जा रही है. इस पहल के तहत युवाओं को किताबों को ज्ञान तो होगा ही इसके साथ वो इतिहास से रूबरू हो सकेंगे.


कभी नेताओं की जनसभाओं के लिए मशहूर टाउन हॉल अपने जहन में कई नेताओं की यादों को समेटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से लेकर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यहां पर कई जनसभाएं की हैं. वहीं अब इस ऐतिहासिक धरोहर का डीएम प्रियंका निरंजन की सकारात्मक पहल के जरिए इमारत का कायाकल्प होने जा रहा है. इसमें शहर के युवाओं के लिए एक लाइब्रेरी और इतिहास से जुड़ी हुई चीजों को एकत्रित किया जा रहा है. 


इसके पीछे सोच ये है कि लाइब्रेरी के माध्यम से युवाओं को कम्पटीशन में तैयारी करने का मौका मिलेगा. युवा एग्जाम पास करने के बाद जिले का नाम रोशन कर सकेंगे. इसके साथ ही हॉल में महापुरुषों की तस्वीरों के साथ बुंदेली सभ्यता से परिचित कराने के लिए दीवारों पर उकेरा जाएगा. इसके अलावा टाउन हॉल परिसर में 30 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा ताकि शहर वासियों में देश प्रेम की भावना ओत-प्रोत हो सके.


सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनपद में कई ऐसी धरोहर हैं. चाहे वो कालपी की चौरासी गुम्बद हो या उरई का टाउन हॉल. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि नई व युवा पीढ़ी को इनके बारे में पता चल सके. उन्होंने बताया कि उरई के टाउन हॉल में पुस्तकालय को विकसित किया जा रहा है जिसमे बच्चें पढ़ाई करेंगे और प्रतियोगिता की तैयारी कर सकते हैं. ओपन थियेटर के साथ महीने में दो बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन कराने की भी योजना है. जिससे स्थानीय कलाकारों व देश से संस्कृति से लोग परिचित हो सके.



ये भी पढ़ें:


Kumbh 2021: फर्जी कोरोना जांच घोटाले में धामी सरकार ने लिया एक्शन, दो अधिकारी निलंबित


President In UP: छात्रों से बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 'जॉब सीकर के बजाय जॉब क्रिएटर बनें'