एक्सप्लोरर
गाजियाबाद: सुलभ शौचालय में बंदूक के बल पर बीमा कर्मचारी से लूट
गाजियाबाद में सुलभ शौचालय के अंदर एक बीमा एजेंट के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने बीमा एजेंट से तीन अंगूठियों को लूटा, जिनकी कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।
![गाजियाबाद: सुलभ शौचालय में बंदूक के बल पर बीमा कर्मचारी से लूट LIC Agent looted on gun point in ghaziabad at Sulabh Shauchalaya गाजियाबाद: सुलभ शौचालय में बंदूक के बल पर बीमा कर्मचारी से लूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/23083420/ghaziabad-loot-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। सुलभ शौचालय आम जन की सुविधा के लिए हैं, लेकिन चोर-उचक्के अपनी आपराधिक मंसूबों को पूरा करने के लिए यहां तक पहुंच गए हैं। मामला राजधानी दिल्ली से सेट गाजियाबाद का है। जहां सुलभ शौचालय के अंदर लूटपाट का मामला सामने आया है।
राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर गाजियाबाद का सबसे पॉश इलाका है, यहां बुधवार को एलआईसी कर्मचारी सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करने जैसे ही अंदर घुसा, वैसे ही बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट कर ली। शौचालय के दोनों गेटों पर हथियारबंद बदमाशों ने इस शख्स को कंट्री मेड पिस्टल लगाई और तीन अंगूठी लूटकर फरार हो गए। बीमा कर्मचारी ने लूटी गईं अंगूठियों की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई है।
पीड़ित बीमा एजेंट ने बदमाशों के फरार हो जाने के बाद 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया। घटना पर कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पीड़ित ने बाइक का नंबर देखा है, उसे भी ट्रेस किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है।
आपको बता दें कि राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर गाजियाबाद का सबसे पॉश और महंगा इलाका है । यहां से चंद दूरी पर अदालत, जिला मुख्यालय और पुलिस कप्तान का भी दफ्तर है। ऐसे में इस लूट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि अपराधियों को तनुक मात्र भी पुलिस का डर नहीं है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)