प्रयागराज, एबीपी गंगा। भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकारी हिस्सेदारी बेचे जाने के प्रस्ताव के विरोध में देश भर के एलआईसी कर्मचारी आज कुछ घंटों के लिए अपना कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर हैं। प्रयागराज में भी एलआईसी कर्मचारियों की इस हड़ताल का ज़बरदस्त असर देखने को मिल रहा है।


यहां भी दोपहर को कर्मचारियों ने काम ठप्प कर दिया और अपने अपने दफ्तरों के बाहर आकर प्रदर्शन व नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सरकारी हिस्सेदारी बेचे जाने के फैसले को देश विरोधी बताया है और कहा है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।


प्रयागराज के एलआईसी कर्मचारी सिविल लाइंस इलाके के डिवीजनल आफिस में इकट्ठे हुए हैं और गेट पर प्रदर्शन व सभा कर केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस फैसले को वह कतई मंजूर नहीं करेंगे और इसके खिलाफ बेमियादी आंदोलन की शुरुआत करेंगे। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, आईपीओ का फैसला न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही पॉलिसीधारकों के हित में। ये हड़ताल सिर्फ एक घंटे की थी, लेकिन प्रयागराज में यह दोपहर से लेकर आधे दिन तक के लिए चल रही है।


यह भी पढ़ें:


रेप केस में फंसे स्वामी चिन्मयानंद को राहत, हाईकोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका

एक साल से लापता युवक को नहीं ढूंढ पाई मेरठ पुलिस..हाई कोर्ट ने एसएसपी को किया तलब