(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mussoorie Weather Update: मसूरी में तेज बारिश के बाद सड़कें बनी तालाब, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी
Mussoorie में शनिवार को हुई तेज बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. बारिश के बाद यहां तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.
Rain in Mussoorie: पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार शाम को हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. मसूरी में बारिश होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. तेज बारिश से मसूरी में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा होगी. जिससे बरसात का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया. पानी घुसने से घर और दुकान में रखा लाखों का सामान खराब हो गया.
आपको बता दें कि मसूरी के ज्यादातर बड़े नाले और सड़क किनारे नालियां बंद पड़ी हुई है जिससे बरसात का पानी नालों और नालियों में जाने के बजाय सड़कों की दुकानों और घरों में घूसता है. जलभराव के बाद से लोगों में स्थानीय और पालिका प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि स्थानीय और पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगतना पड़ रहा है.
बारिश के पहले प्रशासन ने नहीं की कोई तैयारी
लोगों ने कहा कि बरसात से पहले प्रशासन द्वारा बारिश को लेकर जो कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए थी. वह नहीं की गई जिससे बरसात में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. मसूरी में ज्यादातर नालियां और नाले बंद पड़े हुए हैं उनको खोलने के लिए पूर्व में काम किए जाना चाहिए था. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बरसात का सीजन अभी शुरु हुआ है और अभी से ही लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं ऐसे में नाले और नालियों को खोलने का काम नहीं किया गया तो लोगों को भारी परेशानी और नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग ने 9 दिन तक बारिश की दी है चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 9 दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी दी है. जिसके बाद प्रशासन द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भूस्खलन वाले क्षेत्रों के आसपास जेसीबी भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे भूस्खलन होने के बाद अगर सड़क बंद होती है तो उसको तत्काल जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाकर खोल दिया जाए.
यह भी पढ़ें: