लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी, डॉयल 112 पर आया मैसेज, FIR दर्ज
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सअप मैसेज द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाला शख्स आगरा का बताया जा रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है. ये धमकी पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर मिली है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमकी भरे संदेश में आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है. फिलहाल इस संबंध में लखनऊ के सुशांत लोक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, शुरुआती जांच में धमकी देने वाला शख्स आगरा का बताया गया है. इसकी जानकारी आगरा पुलिस को भी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 112 सेवा पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. फिलहाल जिस नंबर से ये मैसेज आया है, उसे ट्रेस किया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान, कुछ ही महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री को मुसलमानों का दुश्मन बताते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कर उसे 26 मई 2020 को गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी की ओर से दाखिल बिना शर्त माफीनामे का संज्ञान लिया. जिसमें कहा गया कि उसे अपने किए पर पछतावा है.
ये भी पढ़ें.