मथुरा. यूपी के मथुरा जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान का हिस्सा ढह गया. मकान का हिस्सा ढहने से यहां सो रहे एक शख्स की मौत हो गई. शख्स की उम्र 38 साल बताई जा रही है.


27 पशुओं की भी मौत
आकाशीय बिजली पशुओं पर भी कहर बनकर टूटी. 27 पशु भी मलबे में दबकर मर गए. मकान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर शव को बाहर निकाला.


पुलिस के अनुसार, नगर पंचायत महावन के चेयरमैन हाजी चुन्नू का बलदेव-मथुरा रोड पर मकान है. उसी के निकट उनके पुत्र वकील का मकान है. उन्होंने बताया रविवार रात करीब 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने के चलते वकील (38) के मकान का हिस्सा गिर गया. बरामदे में सो रहे वकील की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे ने उजाड़ी कई परिवारों की जिंदगी, जानें अब तक की बड़ी बातें


नाजायज संबंध पर भी महिला को उसके बच्चे से अलग नहीं किया जा सकता : इलाहाबाद HC