गोरखपुर लखनऊ हाईवे के बाघागाढ़ा सहजनवां के बीच तेनुआ टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात 12 बजकर 32 मिनट 7 सेकेंड पर जोरदार बिजली गिरी. हालांकि 'लाइटनिंग अरेस्टर' तड़ित निरोधक लगा होने की वजह से टोल प्लाजा पर मौजूद लोगों की जान बच गई. इस बीच टोल प्लाजा पर गाड़ियों की रसीद काटने समेत लाखों रुपए के अन्य उपकरण खराब हो गए और टोल प्लाजा का काम बाधित हो गया है.


टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेज चमक के साथ गिरने वाली बिजली की भयावहता को आसानी से समझा जा सकता है. हालांकि लाइटनिंग अरेस्टर लगे होने की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और आकाशीय बिजली जमीन में समा गई. गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले हाईवे एनएच 28 पर सहजनवां के ठीक पहले बाघागाढ़ा के पास तेनुआ टोल प्लाजा है. मंगलवार की देर शाम से ही तेज बारिश शुरू हुई.


21 जुलाई रात 12 बजकर 32 मिनट पर जोरदार गरज के साथ बिजली कड़की. इस बीच तेनुआ टोल प्लाजा पर कुछ लोग खड़े थे. हालांकि लाइटनिंग अरेस्टर लगे होने की वजह से वहां 8 से 9 की संख्या में मौजूद लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा. लेकिन टोल प्लाजा में लगे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए जिस वजह से टोल प्लाजा का काम बाधित हो गया.


घटना जिस वक्त हुई उस समय किसी कोई अंदाजा नहीं था कि बिजली टोल प्लाजा के ऊपर ही गिर जाएगी. लेकिन ऊंची इमारतों टावर और जगहों पर लाइटनिंग अरेस्टर कितना उपयोगी साबित होता है, यह इस घटना से आसानी से समझा जा सकता है.


तेनुआ टोल प्लाजा के प्रबंधक आईके सिंह ने बताया कि बुधवार 21 जुलाई की देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर टोल प्लाजा पर आकाशीय बिजली गिरी. इसमें टोल प्लाजा पर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए. यह उपकरण लाखों रुपए कीमत के हैं. लाइटनिंग अरेस्टर लगे होने की वजह से किसी भी कर्मचारी और वहां मौजूद लोगों के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.


इसे भी पढ़ेंः
बीजेपी की महिला विधायक ने परशुराम मंदिर बनवाने का किया एलान, दान की 5 करोड़ की जमीन


पेगासस स्पाइवेयर: ममता बनर्जी का आरोप कहा- प्रशांत किशोर के साथ हमारी मुलाकातों की जासूसी कर रही थी सरकार