मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि इसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है। ये घटना जिले के  भोपा इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की ये घटना शुक्रवार रात की है, जब ये पीड़ित परिवार शुक्रताल गांव में गंगा किनारे अस्थायी ठिकाने में सो रहा था।


पुलिस ने बताया कि सभी को अस्पताल ले लाया गया, जहां दोनों बच्चों 13 वर्षीय नजीम और 11 वर्षीय जीशान को  मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल शाहून(45) और उसकी पत्नी साजिदा(45) का इलाज चल रहा है।


बता दें कि शुक्रवार रात को मुजफ्फरनगर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश भी हुई थी। पुलिस ने बताया कि यह दंपति अपनी फसलों की देखभाल के लिए अस्थायी ठिकाने में सो रहे थे।


यूपी में आकाशीय बिजली का कहर




ललितपुर 


खेत मे रखवाली कर रहे किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई। थाना गिरार अंतर्गत चितरापुर की घटना।


मिर्ज़ापुर

थाना हलिया क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया। बिजली गिरने से झोपड़ी में भी आग लग गई।

लखीमपुर खीरी

आकाशीय बिजली गिरने से चार घर जलकर राख हो गए। लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि, सभी बाल बाल बच गए। राजस्व टीम कर नुकसान का आंकलन कर रही है। ये घटना थाना भीरा इलाके के मालपुर के पास की बताई जा रही है।

फतेहपुर

सिद्धिपीठ जागेश्वर धाम मंदिर के गुम्मद में आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी वजह से मंदिर का गुम्मद क्षतिग्रस्त हो गया। असोथर थाना क्षेत्र का मामला ।

बिजनौर

आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई बहन की मौत हो गई। दोनों घर के आंगन में खेल रहे थे। बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मंण्डवार के इच्छावाला इलाके का मामला।