बरेली, एबीपी गंगा। 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की पहले बरसी गुजरी है। इस बीच एक और पुलवामा जैसा हमला करने की धमकी मिली है। ये धमकी बरेली के एक स्कूल को बम से उड़ान की है। जिसमें पुलवामा हमले जैसी घटना की बात कही गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन दहशत में है। तो वहीं पुलिस ने कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख जांच शुरू कर दी है।



स्कूल के प्रबंधक के घर के बाहर मिला पत्र


स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पत्र के जरिये स्कूल प्रबंधक के घर और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा स्थित मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार को रविवार रात उनके घर के दरवाजे पर एक पत्र मिला था।


पत्र में क्या लिखा था


जिस पर लिखा था कि ध्यान से सुनो तुम्हारे स्कूल और घर पर बम है। जिसका रिमोट मेरे पास है। कल सुबह 7 से 8 बजे के बीच तुझसे एक पार्टी मिलेगी और उसके बाद पुलवामा हमले जैसा धमाका होगा। ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना, वरना अंजाम बुरा होगा। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से स्कूल के प्रबंधक दहशत में है।


पुलिस ने छानबीन शुरू की


स्कूल के प्रबंधक ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आला अधिकारियो ने मौके पर जाकर चैकिंग की और स्कूल व प्रबंधक के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि हमने स्कूल और प्रबंधक के घर के चैकिंग की थी, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। बहरहाल, धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पत्र देखकर ऐसा लगता है कि कही ये किसी छात्र की शरारत तो नहीं।


यह भी पढ़ें:


पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने पूछे तीन सवाल..भाजपा बोली शर्म करो

पुलवामा हमले की बरसी: महाराजगंज के पंकज त्रिपाठी हुये थे शहीद..परिवार को मलाल..वादे सिर्फ वादे रह गये